Ranchi: राजधानी में ऑटो चालक पुराने दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सवारियों को बिठाएंगे. यह बात यातायात अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने उनसे मिलने आए झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के प्रतिनिधियों से कहीं.
पूर्व में निर्धारित किराया वसूलें ऑटो चालकः संरक्षक
महासंघ के संरक्षक दिनेश सोनी ने बताया कि पूर्व निर्देश के अनुसार छोटे ऑटो में थ्री प्लस वन, बड़े ऑटो में 6 प्लस वन और ई-रिक्शा में 3 प्लस वन सवारी बैठायी जाएगी. प्रतिनिधियों में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार सिंह और रांची महानगर पेट्रोल ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष छोटू पासवान भी मौजूद थे. इस संबंध में सोनी ने बताया कि सभी ऑटो चालक लॉकडाउन से पूर्व निर्धारित किराया ही लेंगे. ज्यादा किराया वसूलने वाले ऑटो चालकों पर महासंघ अपने स्तर से कार्रवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें-मुकेश जालान हत्याकांड़ः लूटपाट के लिए फाइनेंसकर्मी की हुई थी हत्या, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार
जल्द ऑटो पर लगाएंगे किराया चार्ट
इस संबंध में महासंघ जल्द ही ऑटो चालकों से विचार-विमर्श कर किराया चार्ट सभी ऑटो में लगायेगा. इससे यात्री और ऑटो चालकों के बीच किराये को लेकर किच-किच नहीं होंगी. यह किराया चार्ट सभी ऑटो में लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-दीवाली पर रात आठ से दस तक ही फोड़ सकेंगे पटाखे!
5,000 सीएनजी परमिट मांगा
महासंघ ने परिवहन विभाग से रांची में पर्याप्त संख्या में सीएनजी ऑटो के लिए परमिट की मांग की है. सोनी ने कहा कि सीएनजी परमिट के मामले पर परिवहन अधिकारियों से बात हुई है. महासंघ ने प्रशासन से 5,000 सीएनजी परमिट की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से सीएनजी परमिट रांची जोन के लिये आवंटित करने की मांग की है. केवल एक मालिक को एक परमिट निर्गत करने की बात कही है.