Latehar : लातेहार में बेखौफ चोरों ने आतंक मचा रखा है, प्रत्येक दिन किसी न किसी घर या दुकान को अपना निशाना बना रहे है. चोरों ने बीती रात एक बंद घर पर हाथ साफ किया है.
बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ
चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम किया है. घर सदर थानाक्षेत्र के शहरी क्षेत्र में अवस्थित चाणक्य नगरी का है. जहां चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया और घर में रखे सभी कीमती सामान लेकर फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें –ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत
इलाज के लिए लोग गये थे बाहर
मिली जानकारी के अनुसार घर में रह रहे परिवार इलाज के लिए बाहर गये हुये थे. जब वो घर वापस आये तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. ताला टूटा देख जब वो घर के अंदर गये तो उनके होश ही उड़ गये. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. घर की तलाशी लेने के बाद ये अंदेशा लगाया गया कि 20 हजार नगद समेत सोना- चांदी के आभूषण गायब है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
परिजनों ने पूरे मामले की सूचना थाने को दी .सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बता दें कि लगातार ही लातेहार में चोरी की घटना देखने को मिलती है.
इसे भी पढ़ें –सरायकेला: दो ASI सहित पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले की जांच करेगी NIA