Lucknow : यूपी के बाहुबली बीएसपी विधायक माफिया मुख्तार अंसारी को आठ अप्रैल से पहले यूपी जेल में शिफ्ट किये जाने की खबर आ रही है. मुख्तार को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जायेगा. बता दें कि मुख्तार अंसारी काफी दिनों से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. यह किसी से छिपा हुआ नहीं है कि यूपी जेल में उसे लाने के लिए योगी और पंजाब के कैप्टन अमरेंदर सरकार के बीच तकरार चल रही थी. योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुख्तार अंसारी को यूपी भेजे जाने का रास्ता साफ हुआ है.
इसे भी पढ़ें : हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, असम में कोरोना नहीं है, अगर मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे?
आठ अप्रैल से पहले जेल शिफ्टिंग के लिए पत्र
पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर मुख्तार की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जताई है. पत्र के अनुसार मुख़्तार अंसारी की कस्टडी हस्तांतरण होते ही उसे यूपी की बांदा जेल भेज दिया जायेगा. पंजाब सरकार ने यूपी सरकार से 8 अप्रैल से पूर्व मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले करने की बात कही है. हालांकि पत्र में 12 अप्रैल को पंजाब में एक मामले में मुख्तार की होने वाली सुनवाई का भी जिक्र किया गया है. लेकिन यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
इसे भी पढ़ें : जॉर्डन के पूर्व क्राउन प्रिंस हमजा बिन हुसैन घर में नजरबंद, तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप
सुरक्षा के कड़े इंतजाम और मेडिकल व्यवस्था की मांग
पत्र में पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और कड़ा इंतजाम करने को कहा है. साथ ही मेडिकल व्यवस्था भी मुहैया करेने के लिए कहा गया है. पंजाब सरकार ने मुख्तार की शिफ्टिंग के लिए वाहन का बंदोबस्त करते समय उसकी मेडिकल रिपोर्टस का ध्यान रखने की बात कही है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुख्तार अंसारी को भेजा जा रहा है
जान लें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की जेल में बंद मुख्तार को दो सप्ताह में यूपी भेजने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार की कस्टडी ट्रांसफर याचिका पर फैसला सुनाया. इस क्रम में कोर्ट ने कहा था कि मुख्तार यूपी की किस जेल में रहेगा, यह प्रयागराज MP MLA कोर्ट तय करेगा.
https://english.lagatar.in/adhir-ranjan-chaudhary-appeals-to-election-commission-pm-modi-using-vvip-aircraft-in-election/45248/
https://english.lagatar.in/21-jawans-missing-after-sukma-encounter-news-of-9-naxalites-killed/45240/