Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शुक्रवार को यूपीए विधायकों और नेताओं की बैठक हुई. बैठक में सीएम ने गत दिवस ईडी के हुए सवालों और उनके द्वारा दिए गए जवाब के बारे में सभी से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वाले इस सरकार के गठन के बाद से ही अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार गिराने में कामयाब नहीं हुए तो अब जांच एजेंसियों के माध्यम से डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है. आपकी एकजुटता ही मेरी और सरकार की ताकत है. आगे भी हम एकजुट होकर हर तरह की साजिशों का जवाब देंगे. उनकी सरकार ने बहुत सारे कार्य किए हैं. अब इसे जन-जन तक और समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैठे लोगों को पहुंचाने का काम आप सभी का है. सारे लोग अपने-अपने क्षेत्र में तैनात हो जाएं, क्षेत्र में जमना शुरू करें. जनता हमारे साथ है. इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह : पूर्व डीसी के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस नेता का अनशन जारी
हेमंत पर यूपीए ने जताया भरोसा
यूपीए के प्रतिनिधियों ने एक बार फिर हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया. कहा कि हम सभी एकजुट हैं. सीएम ने यूपीए के नेताओं का आभार जताया कि वे विपरीत परिस्थितियों में भी एकजुट रहे. उन्होंने कहा कि अब अपने-अपने क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं के साथ लौट जायें. जनहित के मुद्दों पर काम करें. विकास की गति को तेज करें, ताकि भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.

सरकार पर खतरा नहीं- सरफराज अहमद
बैठक से बाहर निकले सरफराज अहमद ने कहा कि सब कुछ बेहतर है. सरकार पर कोई खतरा नहीं है. सीएम ने सभी मंत्री, विधायक और नेताओं का इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने और हर संकट का सामना मिलजुलकर करने के लिए आभार प्रकट किया. सभी का धन्यवाद दिया. बैठक में हेमंत सरकार के तमाम मंत्री, यूपीए के तमाम विधायक और यूपीए फोल्डर के सभी नेतागण उपस्थित रहे.

