Bokaro: जिले के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में स्थित एक अस्पताल में देर रात जमकर हंगामा हुआ. बता दें की इलाज के दौरान गीता देवी की मौत हो गई. मौत के बाद सोमवार रात सिटी सेंटर स्थित सत्यम अस्पताल में मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामे की सूचना मिलने पर सेक्टर 4 और सेक्टर 6 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. और हंगामे को शांत कराने की कोशिश की. मृतक के परिजनों को बहुत समझाने के बाद मामला सुलझा. कुछ देर के लिए अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.
इसे भी पढ़ें: CM ने कहा- राज्य की महिलाएं हुनरमंद, स्टेकहोल्डर्स मीट में उनकी बनाई मयूराक्षी सिल्क से तैयार बंडी पहनी थी
बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में एडमिट थी महिला
मालूम हो मृतका चौफन बस्ती के निवासी गोविंद महतो की पत्नी गीता देवी है. बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए गीता देवी को सत्यम अस्पताल में 4 मार्च को भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के बाद स्थिति खराब होने पर उसे केएम मेमोरियल अस्पताल भेजा गया. जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए मेमोरियल के चिकित्सकों ने उसे रिम्स भेज दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान गीता देवी की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन सही तरीके से नहीं किये जाने की वजह से मरीज की मौत हुई है. इसलिए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस मृतक के परिजनों को समझाने में जुटी रही. पब्लिक और पुलिस की भीड़ के कारण अस्पताल में सन्नाटा पसर गया.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा: छापेमारी के दौरान गलत व्यवहार करने का आरोप, पुलिस का आरोपों से इनकार