LagatarDesk: उर्वशी रौतेला बॉलिवुड की ग्लैमरस ऐक्ट्रेसज में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. अभी-अभी उन्होंने Gym से अपने वर्कआउट का एक वीडियो पोस्ट किया है. दिलचस्प बात ये है कि जिमवियर के साथ उर्वशी की मांग में सिंदूर भी दिखायी दे रहा है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण 25 गाड़ियां टकरायी, एक की मौत
View this post on Instagram
नये प्रोजेक्ट के लिए मेहनत कर रही हैं उर्वशी
उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी एक्साइटिंग दिख रही हैं. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि उर्वशी कुछ interesting और exciting लेकर आ रही हैं. हाल ही में वे सलवार-सूट पहने, लंबी चोटी और मांग भरकर सिंदूर लगाये नजर आयी थीं. अब उर्वशी Gym में भी मांग में सिंदूर लगाये दिखी थी. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर हिंट दी थी कि कुछ एक्साइटिंग आने वाला है. फैंस को उनके नये प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.
इसे भी पढ़ें: टेरर फंडिंग और हथियार बरामदगी मामले में टीपीसी उग्रवादी मुकेश गंझू को रिमांड पर लेगी एनआईए
इंसपेक्टर अविनाश में रणदीप हुडा संग दिखेंगी उर्वशी
हाल ही में उर्वशी रौतेला ने रणदीप हुडा और डायरेक्टर नीरज पाठक के साथ एक फोटो पोस्ट की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- कट्टे बहुत देख लिए, अब सरकारी बंदूक की गर्मी दिखायेंगे!. जियो स्टूडियोज के बैनर तले वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग शुक्रवार से शुरू हो गयी है. इस सीरीज की कहानी असली पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर नीरज पाठक कर रहे हैं.
View this post on Instagram
स्किन टोन बताने पर ट्रोल हुई उर्वशी
उर्वशी ने बदले हुए लुक में एक फोटो पोस्ट किया था. उस फोटो में उर्वशी ने बताया था कि वह अपनी ओरिजिनल टोन से 10 गुणा डार्क skin shade है. सोशल मीडिया पर उनके इस कमेंट के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया. लोगों ने लिखा था कि स्किन टोन मेंशन करने की जरूरत नहीं, यह रेसिस्ट लगता है.
फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोरी थी एक्ट्रेस ने
Urvashi के कैप्शन से ये साफ है कि एक्ट्रेस ने ये लुक किसी नये प्रोजेक्ट के लिए लिया है. फैंस Urvashi के इस प्रोजेक्ट को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. कुछ दिनों पहले ही Urvashi ने अपने एक फोटोशूट को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने अरब की एक मशहूर मैगजीन के लिए फोटो शूट करवाया था. हाल ही में दुबई की एक पार्टी में Urvashi Rautela ने 32 लाख रुपये की ड्रेस पहनकर भी सबको चौंका दिया. Urvashi के इस ड्रेस को बनाने में लगभग साढ़े 6 दिन का समय लगा था. हालांकि अभिनेत्री ने इतनी महंगी ड्रेस पहली बार नहीं पहनी है. वे इससे महंगी ड्रेस भी पहन चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: महेंद्र सिंह का प्रयोग जनप्राधिकार की स्थापना के लिए प्रेरणा देता है