Washigton : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कौन जीतेगा, इसका जवाब संभवत: गुरुवार देर रात तक मिल जाएगा. फिलहाल बाइडेन बढ़त बनाये हुये हैं और उनकी सरकार बहुमत हासिल करते नजर आ रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 538 इलेक्टोरल वोट्स में से बहुमत के लिए 270 वोट्स की जरूरत है. फिलहाल बाइडन को 264 इलेक्टोरल वोट्स मिल चुके हैं. जबकि ट्रंप के पास सिर्फ 214 वोट्स हैं. बाइडन को बहुमत के सिर्फ 6 वोट्स की जरूरत हैं. वहीं ट्रंप को 270 के जादुई आंकड़ा पाने के लिये 53 वोट्स की जरूरत है. अभी कई प्रमुख राज्यों में नतीजे आने बाकी हैं.
ट्रंप ने गिनती पर सवाल उठाया, पहुंचे कोर्ट
इधर डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पिछली रात मैं मजबूती के साथ लीड कर रहा था. अचानक हम पीछे कैसे हो गये. कई राज्यों में डेमोक्रेट ने मतगणना पर कंट्रोल किया. इसे लेकर ट्रंप सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए है. वहीं ट्रंप के चुनावी अभियान ने पेंसिल्वेनिया, मिशीगन और जॉर्जिया सरकार पर मुकदमा दायर किया है. इन राज्यों में राष्ट्रपति ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से पीछे रह गए हैं.
बाइडेन ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
बाइडेन ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि जीत हमारी ही होगी. उन्होंने कहा कि यह जीत अमेरिकियों, लोकतंत्र और अमेरिका की होगी. बाइडेन ने अपनी ही पार्टी के बराक ओबामा का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. गुरुवार सुबह तक बाइडेन सात करोड़ 10 लाख पॉपुलर वोट हासिल कर चुके थे. 2008 में ओबामा को 6 करोड़ 94 लाख 98 हजार 516 वोट मिले थे.
ट्रंप समर्थक और विरोधियों ने किया हिंसक प्रदर्शन
White house के समीप ट्रम्प समर्थक और विरोधियों ने हिंसक प्रदर्शन किया. इस दौरान हिंसक झड़प भी हुयी. इस दोनों पक्षों में मारपीट हुयी है. हालांकि हिंसा करने वालों 60 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.