Washington: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव के करीब आधा दर्जन राज्यों में काउंटिंग जारी है. जैसे-जैसे काउंटिंग की रफ्तार बढ़ रही है, वैसे-वैसे नतीजे साफ होते नजर आ रहे हैं. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया में बढ़त बना ली है. पेंसिलवेनिया में बाइडेन अगर बढ़त हासिल कर लेते हैं, तो उनका राष्ट्रपति बनना तय हो जायेगा. 20 इलेक्टोरल वोट वाले पेंसिलवेनिया राज्य में बाइडेन ने 5000 से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है.
जॉर्जिया में दोबारा वोटों की होगी गिनती
जॉर्जिया में दोबारा वोटों की गिनती होगी. अमेरिकी मीडिया ने जॉर्जिया के राज्य सचिव ब्रैड रैफेंसपर के हवाले से इसकी जानकारी दी है. ट्वीट कर ब्रैड रैफेंसपर ने कहा कि ‘जैसे-जैसे हम अंतिम गणना कर रहे हैं, हम अपने अगले कदमों की ओर देखना शुरू कर सकते हैं. एक छोटे से मार्जिन के साथ, जॉर्जिया में एक पुनरावृत्ति होगी.’
‘As we are closing-in on a final count we can begin to look towards our next steps. With a margin that small, there will be a recount in Georgia’, US media quotes Georgia’s secretary of state Brad Raffensperger. #USAelection2020
— ANI (@ANI) November 6, 2020
270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े के करीब बाइडेन
डेमोक्रेटिक बाइडेन 270 इलेक्टोरल वोट के करीब हैं. वहीं ट्रंप को पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, एरिजोना में जीत दर्ज करना जरूरी है इस बीच ट्रंप की टीम ने ने छह राज्यों में मुकदमा कर दिया है. टीम ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए नेवाडा में भी मुकदमा दर्ज कराया है. इससे पहले ट्रंप मिशिगन और जॉर्जिया में पहले ही मुकदमा हार चुके हैं.