LagatarDesk: 10 नवंबर को एक प्रमुख भारत केन्द्रित अमेरिकी व्यावसायिक पैरवी समूह ने कहा कि यदि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति Joe Biden और Washington द्वारा भारत के मामले में व्यापार से जुड़ी Generalized System Of Preference (GSP) को लागू करने से भारत और अमेरिका के बीच एक छोटा व्यापार समझौता हो सकता है और इससे नयी दिल्ली को मजबूत संकेत भी भेजा जा सकता है.
इसे भी पढ़े – पब्लिक प्लेस में नहीं जला सकते हैं पटाखे, छोटे पंडालों में होगी काली पूजा
भारत-अमेरिका के बीच जल्द हो सकता है छोटे व्यापार का समझौता
अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने PTI-भाषा के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि भारत और अमेरिका जल्द ही इस तरह का एक छोटा सा व्यापार समझौता कर सकते हैं और आगे बड़े मुद्दों पर ध्यान दे सकते हैं.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सितंबर में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच सीमित व्यापार समझौता करने के मामले में जितने भी मुद्दे आड़े आ रहे थे उनका समाधान कर लिया गया है. इसके बाद अमेरिका की राजनीतिक स्थिति यदि इसकी अनुमति देती है तो किसी भी समय यह समझौता हो सकता है.
इसे भी पढ़े- UP: गंगा में मल गिरा रहे सीवरेज प्लांट पर तीन करोड़ का जुर्माना
भारत ने अमेरिका के समक्ष रखें कई मांगें
भारत की ओर से अमेरिका के समक्ष जो मांगे रखी गयी थी उनमें इस्पात और एल्यूमीनियम उत्पादों पर लगाये जा रहे ऊंचे शुल्क में छूट देना, GSP के तहत भारत को कुछ निर्यात सामानों पर दिये जाने वाले लाभ को जारी करने पर जोर दिया गया. इसके अलावा कृषि,
आटोमोबाइल, वाहन कलपुर्जे और इंजीनियरिंग उत्पादों को अमेरिका में बेहतर बाजार उपलब्ध कराने को कहा गया.
दूसरी तरफ अमेरिका की ओर से भारत के बाजारों में उसके कृषि और विनिर्मित उत्पादों, डेयरी सामानों और चिकित्सा उपकरणों के लिये अधिक बाजार उपलब्ध कराने और साथ ही कुछ सूचना और दूरसंचार प्रौद्योगकी के उत्पादों पर आयात शुल्क कम करने की मांग की गयी.
इसे भी पढ़े – बिहार चुनाव : देश में सोशल साइट्स पर सिर्फ हैशटैग बिहार चुनाव, टि्वटर (Twitter) के टॉप ट्रेंड में भी परिणामों की चर्चा