New York : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही है. मतदान खत्म हुए 24 घंटे से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन नतीजों की तस्वीर अभी भी साफ नहीं हुयी है. हालांकि, अब डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. लेकिन दोनों उम्मीदवारों में बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. अमेरिका में राष्ट्रपति की लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंच चुकि है. ट्रंप कैंपेन ने बुधवार को पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में जहां वोटों की गिनती हो रही है वहां मतगणना रोकने की अपील की है. बता दें कि मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के वोटों की गिनती की जा रही है जिसमें जो बिडेन का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है. जिसके बाद ट्रंप कैपेन ने कोर्ट से विस्कॉन्सिन राज्य में वोटों की गिनती फिर से कराए जाने की भी मांग की है. बता दें कि विस्कॉन्सिन में बिडेन को जीत हासिल हुयी है.
ट्रंप ने ट्वीट कर रखा अपना पक्ष
पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में मतगणना स्थल पर पहुंचने की अनुमति के लिए कोर्ट जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीक कर अपना पक्ष रखा है. ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा हमारे वकीलों ने सार्थक पहुंच के लिए कहा है, लेकिन क्या यह सही होगा? हमारी प्रणाली की अखंडता और राष्ट्रपति चुनाव को नुकसान पहले से ही पहुंचाया जा चुका है. इस पर चर्चा होनी चाहिए.