New york: अमेरिका में डेमोक्रेट जो बाइडेन का राष्ट्रपति लगभग तय हो गया है. बाइडेन 4 बड़े राज्यों पेन्सिलवेनिया, एरिजोना, जार्जिया और नेवादा में लीड लिये हुये हैं. बाइडेन को अब तक 253 और ट्रम्प को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए 270 का आंकड़ा चाहिये. शनिवार को बाइडेन लोगों के सामने आये. उन्होंने ट्रम्प का नाम लिए बिना उनसे अपील की कि गुस्सा थूकिए, हम विरोधी हो सकते हैं, लेकिन दुश्मन नहीं. हम सब अमेरिकी हैं. वहीं समर्थकों से कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि डेमोक्रेट्स चुनाव जीतने जा रहे हैं. अमेरिकी जनता ने हमें सरकार चलाने का जनादेश दिया है. देश चाहता है कि वो फिर एकजुट होकर आगे बढ़े. आप धैर्य रखें. आज हम वही साबित कर रहे हैं जो 244 साल पहले (1776 में) किया था. और वो यह कि लोकतंत्र कामयाब और कारगर है. आपका हर वोट गिना जायेगा. बाइडेन ने समर्थकों से शांति बरतने की अपील भी की.