पहली खबर

Latehar: विधायक वैद्यनाथ राम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा लातेहार में ऐतिहासिक होगी. वह बुधवार को परिसदन भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. मौके पर महागठबंधन केसभी घटक दलों के जिला अध्यक्ष मौजूद थे. विधायक ने कहा कि झारखंड की पहचान 1932 की खतियान है. उस वायदा को गठबंधन की सरकार पूरा कर रही है और इससे विपक्षी दलों के नेता घबरा गये हैं. ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है.
यात्रा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान- शाहदेव
झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है. भाजपा समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता घबरा गये हैं. राज्यपाल के माध्यम से 1932 खतियान को असंवैधानिक बताया जा रहा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि गठबंधन की सरकार पूरी ताकत के साथ राज्य का विकास कर रही है. वहीं राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि सभी गठबंधन के कार्यकर्ता इस यात्रा कार्यक्रम को सफल बनायेंगे.
इसे भी पढ़ें:हजारीबाग : मुकदमा दर्ज होने से भू-रैयतों में आक्रोश, कहा- करेंगे उग्र आंदोलन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम
बता दें कि आगामी 14 फरवरी को लातेहार में मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा है. मुख्यमंत्री 13 फरवरी को लातेहार में रात्रि विश्राम करेंगे और 14 फरवरी की पूर्वाह़्न 11 बजे पुलिस लाइन, लातेहार में लातेहार व चतरा जिले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे. जबकि दोपहर 12 बजे स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, जेएमएम जिला सचिव शमशुल होदा, रंजीत यादव, महेंद्र प्रसाद व अंकित पांडेय आदि मौजूद थे.
दूसरी खबर
वित्तीय साक्षरता व डिजिटल लेनदेन अभियान की शुरूआत
जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान की शुरूआत हुई. अभियान की शुरूआत जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, जालिम पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, जिला आरसेटी निदेशक उमेश पासवान और जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन साहू ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 के तहत एक फरवरी से आगामी 15 अगस्त तक वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल लेनेदेन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके तहत डिजिटल ग्रामीण पंचायत टैग लाइन समाज के अंतिम व्यक्ति तक किया जायेगा. मौके पर एफआई के डीएम कुमार कविश, एसएमआइबी के डीएम देवाशीष चाकी, सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पवन कुमार व अमित कुमार, सदर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अंकित कुमार, बीपीओ सुजीत कुमार, प्रकाश पांडेय, संतोष कुमार, पिंकू कुमार, रजनीश कुमार के अजावा प्रखंड से सभी बैंक सखी, वित्तीय साक्षरता कैडर व बीसी सखियो ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें: रजिस्ट्रेशन के लिए दौड़ते रह गए परिजन, इधर बच्चे की हो गई मौत, अस्पताल में हंगामा
तीसरी खबर
ऑनलाइन मंगाया मोबाइल फोन, मिला बेल्ट
बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी कला ग्राम निवासी श्याम प्रसाद सोनी को ऑनलाइन मोबाइल मंगवाना महंगा पड़ गया. सोनी ने बताया कि नंदिनी सिंह नामक एक महिला ने उसे मोबाइल नंबर 9667153464 से फोन किया था. उसने बताया था कि कंपनी की एक मोबाइल जिसकी कीमत करीब 16,500 रूपये है. कंपनी की ओर से विशेष ऑफर के तहत 5500 रूपये में दिया जा रहा है. महिला की बातों पर विश्वास करके श्याम ने आर्डर कर दिया. शनिवार को बरवाडीह डाकघर से उन्हें फोन कर बताया गया कि उनका एक पार्सल है. जिस कंपनी से मोबाइल पार्सल के माध्यम से मंगवाया था उस कंपनी का स्टीकर पार्सल में चिपका हुआ था. इसके बाद डाकघर के कागजात पर हस्ताक्षर व 5500 रूपये का भुगतान कर पार्सल ले लिया. सोनी ने पार्सल को खोला तो वह दंग रह गया. पार्सल मे मोबाइल फोन के स्थान पर बेल्ट व कागज के टुकड़े भरे हुए थे. इसके बाद उसने इसकी शिकायत डाकघर कर्मियों से की. कर्मियो ने कहा कि उसके नाम से पार्सल आया और वह उसे दे दिया गया है. उसके अंदर क्या है यह देखना डाकघर की जिम्मेवारी नहीं है. इसके बाद उन्होने इसकी शिकायत बरवाडीह थाना में की है.


