के चान्हो में दो युवकों की हत्या, आत्महत्या का रंग देने की कोशिश [caption id="attachment_20612" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> वरुण और नताशा हनीमून पर तुर्की जाने की तैयारी कर रहे हैं[/caption]
वरुण ने शेयर की शादी की फोटोज
फोटोज में दोनों बेहद ही खूबसूरत और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. शादी के दौरान फेरे लेते हुए कपल की एक तस्वीर सामने आयी है. वरुण धवन ने खुद शादी की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.वेडिंग वेन्यू पर थी फैंस की दिलचस्पी
फिल्मों से सभी का दिल जीतने वाले वरुण अब जिंदगी की नयी पारी शुरू रहे हैं. वैसे तो ये शादी काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थी, लेकिन वेडिंग वेन्यू के लिए फैंस का उत्साह अलग ही लेवल पर था. बॉलीवुड सेलेब्स शादी के लिए वेडिंग वेन्यू पर खास ध्यान देते हैं. वरुण धवन ने भी ऐसा ही कुछ किया है. काफी सोच-विचार करने के बाद उनकी शादी के सारे इवेंट अलीबाग में स्थित द मेंशन हाउस में हुए. इस वेडिंग वेन्यू का हर पहलू एकदम खास एकदम हट के थी. इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन">https://lagatar.in/devotees-openly-donated-to-the-pahadi-baba-temple-after-lockdown-9-and-half-lakhs-released-from-donations-in-four-months/20588/">लॉकडाउनके बाद खुले पहाड़ी बाबा दरबार में श्रद्धालुओं ने की खुलकर दान, चार महीने में दानपात्र से निकला साढ़े 9 लाख [caption id="attachment_20614" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> शादी की सभी रस्में सीक्रेटली हुई पूरी[/caption]
जानें क्या है इस वेन्यू की खासियत
द मेंशन हाउस 25 कमरों वाला एक आलीशान विला है. यहां के फर्नीचर से लेकर डेकोरेशन तक सबकुछ रॉयल लगता है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में एक स्विमिंग पूल भी देखने को मिला. पेड़ों की छांव के बीच गेस्ट स्विमिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. शाम के समय इस विला के टैरिस पर भी कई तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा सकते हैं. ढलते सूरज के बीच इस टैरिस काफी सुंदर दिखता है. इसे भी पढ़ें: 26">https://lagatar.in/tractor-rally-to-be-taken-out-by-farmers-on-january-26-will-parade-on-fixed-routes/20599/">26जनवरी को किसानों के द्वारा निकाली जानी वाली ट्रैक्टर रैली को मिली इजाजत, तय रूटों पर करेंगे परेड रात के समय तो इस विला की खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं. शानदार लाइटिंग की वजह से बीच के किनारे स्थित ये विला और भी ज्यादा लैविश दिखाई देता है. खबरों के मुताबिक इस वेन्यू के एक दिन का किराया चार लाख रुपये है. [caption id="attachment_20613" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> वेडिंग वेन्यू पर थी फैंस की दिलचस्पी[/caption]

Leave a Comment