LagatarDesk: वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ रिलीज हो गयी है. यह वर्ष 1995 में आयी गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक है. इस फिल्म और वरुण-सारा की जोड़ी से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी.
इसे भी पढ़ें:बेरमो : स्वांग ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 5 हजार आबादी की बुझेगी प्यास, 5 महीने के अंदर मिलेगा पानी

नहीं चल पाया वरुण और सारा की जोड़ी का तड़का
वरुण और सारा की जोड़ी का तड़का पुरानी शराब को नयी बोतल में पेश करने जैसा था. लेकिन यह जोड़ी स्क्रीन पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी. यह फिल्म ओरिजिनल फिल्म सामने फीकी पड़ गयी. अब लोग इस फिल्म को निशाने पर ले रहे हैं. फिल्म की दोनों की जोड़ी का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हंसी के फुहारे वाले मीम्स शेयर किये जा रहे हैं.

दर्शकों को इस फिल्म से थी खास उम्मीद
दर्शकों को उम्मीद थी कि गोविंदा और करिश्मा की तरह ही इनकी जोड़ी भी फिल्म में शानदार अभिनय करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस फिल्म के कुछ सीन दर्शकों को रास नहीं आ रहे हैं. गोविंदा की फिल्म अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर थी. फिल्म में दोनों के बीच केमिस्ट्री के चर्चे आज भी होते हैं. लेकिन इस बार डेविड धवन ने फैंस का जायका खराब कर दिया. लिहाजा फैंस से फिल्म के सीन पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर केस, हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है कहानी

सोशल मीडिया यूजर शेयर कर रहे फनी मीम्स
फिल्म में वरुण और सारा की ओवरएक्टिंग पर एक यूजर ने दोनों को ओवरएक्टिंग की दुकान कहते हुए एक पोस्टर जारी किया. गोविंदा और वरुण की तुलना करते हुए दूसरे यूजर ने कहा कि फिल्म देखने के बाद लगता है कि गोविंदा को टक्कर देना वरुण धवन के बस की बात नहीं है.
