Bokaro: वेदांता मजदूरों के साथ घोर अन्याय कर रहा है. उसे स्थानीय मजदूरों को रोजगार देना होगा, वरना आंदोलन किया जाएगा. यह बात टाइगर फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने 5 जनवरी को एक महती जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि वेदांता इलेक्ट्रोस्टील मजदूरों के साथ घोर अन्याय कर रहा है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा तो वेदांता को यहां के विस्थापितों को रोजगार देना होगा.
कहा कि हम लोहांचल, कोयलांचल के लोगों के लिए संघर्ष करते आये हैं, जबतक उन्हें रोजगार एवं उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता, तबतक चैन से नहीं बैठेंगे. कहा कि इस इलाके के कुछ विस्थापितों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है तथा कुछ लोगों को रोजगार नहीं दिया गया है. यदि कम्पनी अपने घोषणा के मुताबिक काम नहीं करती है तो उसके खिलाफ टाइगर फोर्स आंदोलन करेगा.
[wpse_comments_template]