Patna: राजधानी पटना की सड़कों से 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियां हटेंगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने डीटीओ को इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये हैं. अब डीटीओ व्यवसायिक और अन्य वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज चेक करेंगे. इस दौरान जिनके दस्तावेज सही नहीं मिलेंगे, उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा.

इसे पढ़ें-क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से दी मात, टॉम लाथम की शानदार पारी
बैठक में डीएम ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया है. चिह्नित 39 स्थानों पर वाटर फाउंटेन चालू रखने को कहा है. कहा कि फ्लाइओवर या भवन निर्माण के कार्य को चारों तरफ से ढक कर कराया जाये, ताकि उससे उड़ने वाले धूलकण से प्रदूषण न फैले. जिला खनन कार्यालय और पटना नगर निगम द्वारा टीम बना कर सड़क किनारे बालू व अन्य निर्माण सामग्री की वैधता की जांच व बालू मिट्टी आदिनिर्माण सामग्री के खुले में परिवहन पर रोक को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें-कैश कांड: अमित अग्रवाल को सुप्रीम झटका, SC ने कहा – मामला हाईकोर्ट में, हस्तक्षेप नहीं करेंगे

