Search

लद्दाख में चीनी सैनिकों के भारतीय सड़कों के इस्तेमाल का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

Lagatar Desk:  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लद्दाख में भारतीय सड़कों का इस्तेमाल चीन द्वारा किए जाने पर प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ”इससे ज्यादा मोदी जी और राजनाथ जी को और क्या सबूत दिया जाए ? मोदी जी चीन को अपनी लाल ऑंखें कब दिखाएंगे? यदि आप नहीं हिम्मत कर रहे हैं तो हटिए और राजनाथ जी को दिखाने दीजिए.”

इसे भी पढ़ें- पूर्वी">https://lagatar.in/clash-at-the-border-of-east-ladakh-20-chinese-soldiers-injured/20638/">पूर्वी

लद्दाख के बॉर्डर पर झड़प, चीन के 20 सैनिक हुए घायल

रविवार को हुई कोर कमांडर स्तर की वार्ता

बताते चलें कि भारत और चीन ने रविवार को कोर कमांडर स्तर की वार्ता फिर से शुरू की. जिससे कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चल रहे गतिरोध को खत्म किया जा सके. लेकिन इस बीच सीमावर्ती गांवों में से एक गांव के प्रमुख ने दावा किया कि चीनी वाहन भारतीय सड़कों का इस्तेमाल करते हुए भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए. उन्होंने इसे लेकर 16 दिसंबर 2020 का एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें दो चीनी वाहन क्षेत्र में नजर आए. इस वीडियो में चीनी वाहन स्थानीय लोगों और सेना जवानों से बात करने के बाद पीछे हट गए. इससे पहले भी 10 दिसंबर 2020 को कई चीनी नागरिक भारतीय क्षेत्र में तस्वीरें लेते देखे गए. इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि अब सरकार आगे क्या कार्रवाई करेगी. इसे भी देखें-   इसे पहले सोमवार को यह खबर आयी की तीन दिन पूर्व भारत और चीन की सेना के बीच झड़प हो गया. इस झड़प में चीन के 20 सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही है. इस झड़प में 4 भारतीय सैनिकों के भी घायल होने की खबरें आ रही हैं. घायल भारतीय सैनिकों का सेना के अस्पताल में इलाज चल रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp