Search

विद्यापति स्मारक समिति जयनगर एक्सप्रेस मामले में 24 को करेगी आंदोलन की घोषणा

 Ranchi :  जयनगर एक्सप्रेस को राउरकेला भेजने के खिलाफ शहर के यात्रियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यह आक्रोश 24 जनवरी को होनेवाले समारोह में फूट सकता है. इस दिन सामाजिक संगठन विद्यापति स्मारक समिति क्रमिक आंदोलन की घोषणा कर सकती है. समिति हर वर्ष की तरह इस बार भी 24 जनवरी को मैथिली पंचांग सह कैलेंडर का विमोचन समारोह मनायेगी. इस दौरान आंदोलन की  घोषणा हो सकती है. समारोह में कुछ नेता भी शिरकत कर सकते है. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-miscreants-kidnapped-a-person-beaten-and-left/19793/">बोकारो:

बदमाशों ने किया एक व्यक्ति का अपहरण, पिटाई कर छोड़ा

समिति  मिथिलांचल और रांची के यात्रियों के हितों के प्रति सचेत रही है

यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने कहा कि समिति शुरू से ही मिथिलांचल और रांची के यात्रियों के हितों के प्रति सचेत रही है. इस धारणा को संगठन ने कई बार बड़े आंदोलन का रूप दिया है. इस आंदोलन के फलस्वरूप ही चंद्रपुरा धनबाद घटना के कारण रुकी रांची जयनगर एक्सप्रेस फिर से पटरी पर आ सकी थी. इसे भी पढ़ें :  रांची">https://lagatar.in/12-bungalows-of-ministers-in-ranchi-smart-city-to-be-built-keeping-in-mind-the-architecture-and-environment/19787/">रांची

स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के 12 बंगले वास्तु और पर्यावरण को ध्यान में रख कर बनाये जायेंगे  

इस ट्रेन को अस्थिर किया जाता रहा है

जबकि रेलवे की ओर से इस ट्रेन के परिचालन में जानबूझकर विलंब किया जा रहा था. आरोप लगाया कि रेलवे की ओर से लगातार इस ट्रेन को अस्थिर किया जाता रहा है. इससे ट्रेन का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ. लगातार अनियमित रहने से इसके यात्री प्रभावित हुए. रेलने अब इस साजिश को भुना कर इसे राउरकेला भेज रही है. इसे भी पढ़ें :दलबदल">https://lagatar.in/third-petition-filed-in-legislative-assembly-tribunal-for-termination-of-membership-of-mla-pradeep-yadav-and-bandhu-tirkey-in-defection-case/19776/">दलबदल

मामले में विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विधानसभा न्यायाधिकरण में तीसरी याचिका दायर  

गुपचुप तरीके से राउरकेला भेज दिया

उन्होंने बताया कि रेलवे ने कोरोना और लॉकडाउन के कारण रुकी जयनगर एक्सप्रेस को बगैर चर्चा किये  गुपचुप तरीके से राउरकेला भेज दिया. समिति इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन की घोषणा करेगी. आंदोलन के रुपरेखा की घोषणा 24 जनवरी को एक समारोह में की जाएगी. यह समारोह कचहरी चौक आरआइटी बिल्डिंग स्थित समिति के कार्यालय में होगा. समिति के आंदोलन के साथ ही शहर में रहनेवाले मिथिलांचल वासियों के विभिन्न संगठनों में इसके आंदोलन की तैयारी शुरू हो चुकी है.  समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे. इन पदाधिकारियों से भी आंदोलन के बारे में रायशुमारी की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp