Ranchi: मांडर थाना क्षेत्र के बिसाहा खटंगा निवासी 56 वर्षीय एरेनियुस टोप्पो की शुक्रवार को अज्ञात लोगों द्वारा रड से मार क़र हत्या क़र दी गई. पुलिस ने उसके शव को बरामद क़र पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस संबंध में उसकी पत्नी मैक्सिमा कुजूर ने मांडर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के अनुसार वह सुबह लगभग 6 बजे बैल को बांधने के लिए अपने खेत की ओर ले गया थे.
6:45 बजे उसने अपनी पत्नी मैक्सिमा के मोबइल पर फोन किया कि बारी का चाभी तुम्हारे स्कूटी के सीट पर छोड़ दिया हूं नेहा से भिजवा दो. तब वह अपनी नतनी नेहा सुरीन को चाभी देकर साईकिल से भेजी. वह वहां पहुंचने ही वाली थी कि इसी क्रम में नेहा को आते देख वहां खड़ा एक व्यक्ति भागने लगा. कुहासा होने के कारण वह उसे पहचान नहीं सकी. मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीर है. थाना प्रभारी द्वारा खोजी कुत्ता भी मंगाया गया. छानबीन जारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – ओड़िशा में DGP-IGP सम्मेलन आज से, NSA अजीत डोभाल पहुंचे, पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे
Leave a Reply