Lohardaga: बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भंडरा प्रखंड क्षेत्र के गडरपो पंचायत के ग्रामीणों ने चमरा लिंडा के पक्ष में वोट नहीं करने का निर्णय लिया है. वहां के लोग चमरा से खासा नाराज हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग सालों से चमरा लिंडा को वोट करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक हम लोग बुनियादी सुविधाओं का अभाव में जी रहे हैं. हमलोगों के यहां ना तो अच्छी सड़क बन पाई है और ना ही पेयजल की व्यवस्था है. विकास से दूर-दूर तक वंचित हैं क्षेत्र के ग्रामीण. ग्रामीणों के समस्याओं को उन्होंने आज तक संज्ञान नहीं लिया है. साथ ही आगे कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ धोखा मिला है.
उन्होंने अपने परेशानियों को बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र से जीतने के बाद कोई दिखाई नहीं देते हैं. विधायक का तो किसी तरह का अता-पता भी नहीं होता है. इनके नहीं पहुंचने से क्षेत्र विकास की बाट जोह रहा है. इसलिए सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि इस बार वोट नहीं करेंगे. इधर बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के गडरपो पंचायत में तिलसीरी, आमदरी, पलमी, डुमरी, धनामुंजी, बिटपी गांव ग्रामीण भी चमरा से नाराज हैं. ग्रामीणों के अनुसार चमरा लिंडा गांव वासियों के लिए कुछ नहीं किया. मौके पर एंथोनी मिंज, मसीह दयाल मिंज, दानियल मिंज, प्रकाश उरांव, सोमरा उरांव, प्रमोद महतो, जीवन बखला, जॉन टोप्पो, सोमारी उरांव, प्रकाश मिंज, बसिमा उरांव, पीटर मिंज,रोशन केरकेट्टा, बोनी उरांव, निर्मल मिंज, जोसेफ कुजूर, अरूण कच्छप आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला, कहा, एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है