Ramgarh: पतरातू प्रखंड के सूदूरवर्ती गांव लौवाडीह के समीप बीती शुक्रवार की रात नाले में एक अधेड़ का शव मिला. मृतक की पहचान लौवाडीह निवासी टूरा मुंडा के पुत्र जयनाथ मुंडा पिता के रूप में की गयी है. ग्रामीण सिकंदर मुंडा ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे देवंती प्रोजेक्ट के पत्थर माइंस में चलने वाले पानी टैंकर के धक्के से लौवाडीह निवासी जयनाथ मुंडा की मौत हो गयी. घटना के बाद टैंकर में सवार लोगों ने शव को उठा कर टैंकर में डाल दिया और एक किलोमीटर दूर ले जाकर एक नाले में फेंक दिया. देर शाम जयनाथ के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में घटना स्थल के पास लोगों को जमीन पर खून गिरा देखा.
इसके बाद और भी ग्रामीण जुट गए और होकर युवक की तलाश शुरू कर दी. देर रात करीब 11 बजे ग्रामीणों को नाले में युवक का शव दिखायी दिया. शव की खबर मिलने के बाद मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, जिप सदस्य जयराम बेदिया घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. इधर, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख प्रदर्शन किया. वहीं, शव मिलने की सूचना के बाद शनिवार सुबह करीब नौ बजे बरकाकाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. ग्रामीण एक स्वर में दोषियों पर कार्रवाई करने, मृतक के आश्रित को मुआवजा देने, भरण-पोषण की व्यवस्था तथा माइंस संचालक द्वारा मुआवजा देने की बात पर अड़े थे. काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद ग्रामीण माने. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा
इसे भी पढ़ें – एचडीएफसी बैंक कर्मी हत्याकांड: घटना में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Leave a Reply