Chandwa : चंदवा पूर्वी पंचायत के गुरीटांंड़ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक के आंगनबाड़ी भवन में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया. साथ ही नव चयनित आंगनबाड़ी सेविका को केंद्र न आने की चेतावनी देकर वापस लौटा दिया. मामले की जानकारी बीडीओ विजय कुमार को दी गई. उन्होंंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ने वालों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा. उनलोगों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई है.

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद से 162 आईईडी बरामद
बता दें कि पिछले शनिवार को भी अज्ञात लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ दिया था. साथ ही दरवाजे पर चेतावनी भी लिखकर चिपका दिया था- उसमें लिखा था- दरवाजा खोलने से पहले गांववालों से मिल लें. इसकी सूचना सेविका ने आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पूजा विनायक को दी गई थी. पूजा विनायक ने इस संबंध में बताई थीं सेविका नव चयनित है, हो सकता है गांव वालों में नाराजगी होगी. केंद्र को पुन: अधिकारियों के निर्देश पर खोला गया था. एक सप्ताह बाद ग्रामीणों ने बैठक कर दोबारा आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ दिया और सेविका को वापस लौटा दिया.

इसे भी पढ़ें : 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू संग रचाई शादी, तरह-तरह की चर्चा, फोटो वायरल

