मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. शुक्रवार को">https://bokaro.nic.in/hi/">
बोकारो के उपायुक्त राजेश">https://www.livehindustan.com/jharkhand/story-rajesh-singh-becomes-first-blind-dc-of-jharkhand-bokaro-gets-responsibility-3350732.html">राजेश
सिंह ने अपने कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
alt="हरी झंडी दिखा कर मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना " width="600" height="400" /> इसे भी पढ़े:मोबाईल">https://lagatar.in/battery-robber-gang-arrested-from-mobile-tower/19910/">मोबाईल
टावर से बैटरी चुरानेवाला गिरोह धराया, सात गिरफ्तार
बोकारो में चल रहा है जागरुकता अभियान
राजेश सिंह ने मीडिया को बताया कि बोकारो जिले में अधिकारियों के प्रयास से 30 हजार नये मतदाताओं को जोड़ने का काम किया गया है. जिला का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित ना हो. इसे भी पढ़े:झारखंड">https://lagatar.in/mapatol-controller-of-jharkhand-has-an-annual-upper-earning-of-over-five-crore/19916/">झारखंडके मापतौल कंट्रोलर की सालाना ऊपरी कमाई पांच करोड़ से ज्यादा
जागरूकता रथ मतों के महत्व को बतायेगा
जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में जायेगा. इसके माध्यम से लोगों को उनके मतों के उपयोग के बारे में बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर नये मतदाता और मतदान प्रक्रिया से वंचित लोगों को जागरुक करने का काम किया जाता है, तो ऐसे में हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bulldozer-against-encroachers-many-shops-were-removed/19900/">बोकारो: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर, कई दुकानों को हटाया गया
2011 में राष्ट्रपति ने किया था शुभारंभ
चुनाव">https://hindi.eci.gov.in/">चुनावआयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AD%E0%A4%BE_%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9_%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%B2">प्रतिभा
देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था. भारत में लोकतंत्र में मतदान के घटते प्रतिशत और मतदाताओं के कम होते रुझान को देखते हुए इसकी शुरुआत की गयी थी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के पीछे आयोग का उद्देश्य देश में सभी मतदान केंद्र में मतदाताओं की पहचान और उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के लिए की गयी थी. इसे भी पढ़े:भारत-अमेरिका">https://lagatar.in/bidens-economic-policies-can-strengthen-indo-us-business-relationship/19904/">भारत-अमेरिका
के कारोबारी रिश्ते को मजबूती दे सकती हैं बाइडेन की आर्थिक नीतियां
अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है मुख्य उद्देश्य
यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए खास होती है. भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है. इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है. इसे भी पढ़े:सत्ता">https://lagatar.in/the-person-sitting-at-the-top-is-occupying-120-acres-of-land-in-hehal-3/19877/">सत्ताशीर्ष पर बैठा शख्स करा रहा हेहल में 120 एकड़ जमीन पर कब्जा- 3

Leave a Comment