मतदाता दिवस 25 जनवरी को : रांची जिले में 11,840 नए वोटर जुड़े
25 जनवरी को मनाया जाता है मतदाता दिवस
मालूम हो कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है. विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े देश में मतदान को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है. मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था. समय-समय पर मतदान जागरुकता को लेकर अभियान चलाये जाते हैं. इस दिवस को मनाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य सभी मतदाताओं की पहचान करना था. इसके तहत प्रत्येक वर्ष उन मतदाताओं की पहचान की जायेगी, जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी. लोगों को जागरुक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: लद्दाख">https://lagatar.in/video-of-chinese-soldiers-using-indian-roads-in-ladakh-surfaced-congress-asked-questions-from-central-government/20693/">लद्दाखमें चीनी सैनिकों के भारतीय सड़कों के इस्तेमाल का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा
मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा नये मतदाताओं का नाम
इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा. और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंप दिये जाएंगे. पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्ति करेंगे. इस मौके पर मतदाताओं को एक बैच भी दिया जायेगा. इसमें लोगों के साथ मतदान का नारा भी लिखा होगा. इन युवाओं के जागरूक होने और अपने वोट डालने के मूल अधिकार का उपयोग करने के लिए नवंबर और दिसंबर माह में विशेष अभियान चलाया गया था. इसे भी पढ़ें: इंतजार">https://lagatar.in/the-wait-is-over-s-s-rajamoulis-rrr-will-be-released-on-october-13/20694/">इंतजारहुआ खत्म, 13 अक्टूबर को रिलीज होगी S.S Rajamouli की RRR

Leave a Comment