Search

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाताओं को दिया गया वोटर कार्ड

Dhanbad: धनबाद क्लब में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला प्रशासन की देखरेख में संपन्न हुआ. इस प्रोग्राम में नये मतदाताओं को वोटर कार्ड और बैच दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने नये मतदाताओं के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके तहत नए मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व के बारे में बताया गया. मौके पर सभी मतदाताओं ने शपथ लिया. इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-voters-day-on-25-january-11840-new-voters-added-in-ranchi-district/19279/">राष्ट्रीय

मतदाता दिवस 25 जनवरी को : रांची जिले में 11,840 नए वोटर जुड़े

25 जनवरी को मनाया जाता है मतदाता दिवस

मालूम हो कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है. विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े देश में मतदान को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है. मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था. समय-समय पर मतदान जागरुकता को लेकर अभियान चलाये जाते हैं. इस दिवस को मनाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य सभी मतदाताओं की पहचान करना था. इसके तहत प्रत्येक वर्ष उन मतदाताओं की पहचान की जायेगी, जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी. लोगों को जागरुक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: लद्दाख">https://lagatar.in/video-of-chinese-soldiers-using-indian-roads-in-ladakh-surfaced-congress-asked-questions-from-central-government/20693/">लद्दाख

में चीनी सैनिकों के भारतीय सड़कों के इस्तेमाल का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा नये मतदाताओं का नाम

इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा. और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंप दिये जाएंगे. पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्त‌ि करेंगे. इस मौके पर मतदाताओं को एक बैच भी दिया जायेगा. इसमें लोगों के साथ मतदान का नारा भी लिखा होगा. इन युवाओं के जागरूक होने और अपने वोट डालने के मूल अधिकार का उपयोग करने के लिए नवंबर और दिसंबर माह में विशेष अभियान चलाया गया था. इसे भी पढ़ें: इंतजार">https://lagatar.in/the-wait-is-over-s-s-rajamoulis-rrr-will-be-released-on-october-13/20694/">इंतजार

हुआ खत्म, 13 अक्टूबर को रिलीज होगी S.S Rajamouli की RRR  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp