4 घंटे में सरायकेला में 32.16 फीसदी मतदान
Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. पश्चिमी सिंहभूम के सभी मतदान केंद्रों में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 32.16 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार 4 घंटे में मतदान का प्रतिशत 31.49% है. जबकि 57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 34.93% वोटिंग हुई है. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन शाखा से दी है. बता दें कि पहले दो घंटे में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर मतदान किया. वहीं 9 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या कम हो गयी है. सभी आराम से मतदान कर रहे हैं.
सरायकेला विस क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 13.84 फीसदी हुई थी वोटिंग
51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 13.84 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 15.22% था. जबकि 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र में पहले 2 घंटे का मतदान प्रतिशत 15.09% था. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन शाखा से दी है. बता दें कि पहले दो घंटे में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर मतदान किया. वहीं 9 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या कम हो गयी है. सभी आराम से मतदान कर रहे हैं.
वेब कास्टिंग के जरिये सभी बूथों पर रखी जा रही है नजर
सरायकेला जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन नियंत्रण कक्ष से वेब कास्टिंग के जरिये नजर रख रही है. बता दें कि सरायकेला जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 50-ईचागढ़ विधानसभा, 51- सरायकेला विधानसभा और 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आज पहले चरण की मतदान प्रक्रिया चल रही है.