Washington : अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के भारतीय समयानुसार अमेरिका में दोपहर 3.30 बजे (अमेरिका के समयानुसार सुबह छह बजे) मतदान शुरू हुआ. यह भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे तक (अमेरिकी समयानुसार रात नौ बजे) तक चलेगा. कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए मतदान हो रहा है. रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती के बीच मुकाबला है.
मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी लाइन
कोरोना वायरस महामारी के बीच नये राष्ट्रपति चुनने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकल मतदान कर रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. पेन्सिल्वेनिया के मतदान केंद्रों में सैकड़ों लोग मतदान शुरू होने से पहले ही केंद्र के बाहर वोटिंग लिए कतारों में खड़े देखे गये.
इधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मेलानिया ट्रंप पिछले तीन दिनों से ट्रंप के चुनावी अभियान में काफी सक्रिय रही थीं.
25 लाख भारतीय मूल के मतदाता करेंगे मतदान
अमेरिका में करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोग हैं. इनमें से 25 लाख के पास मतदान के अधिकारी हैं. 13 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी टेक्सास, मिशिगन, फ्लोरिडा और पेन्सिल्वेनिया में मतदान करेंगे.
ट्रंप का पलड़ा भारी : केली मैकनानी
रिपब्लिकन पार्टी के चुनावी कैंपेन के वरिष्ठ सलाहकार केली मैकनानी ने कहा कि ट्रंप के दोबारा चुनाव जीतने की पूरी संभावनाएं हैं. केली ने कहा कि हमारा मानना है कि आज की रात बिडेन की कैंपेन के लिए भारी साबित होने वाली है.