युवा मतदाताओं की संख्या 62 हजार 683 हैं
पलामू में दिव्यांग वोटर 36 हजार 54
80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता की संख्या 21 हजार 640
आठ लाख 80 हजार 877 पुरुष, आठ लाख 20 हजार 449 महिला मतदाता
Medininagar. पलामू लोकसभा के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन किया जाएगा. जबकि 13 मई को मतदान होगा. पलामू जिले में 17 लाख एक हजार 327 मतदाता लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करेंगे. इसके लिए जिले के 1358 भवनों में 1796 बूथ बनाए गए हैं. कुल मतदाताओं में आठ लाख 80 हजार 877 पुरुष, आठ लाख 20 हजार 449 महिला और एक तृतीय लिंग मतदाता हैं. पलामू का इलेक्टर टू पोपुलेशन (ईपी) रेशियो 648 तथा जेंडर रेशियो 931 है. पलामू में 1 8 से 19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 62 हजार 683 है जिसमें 26514 पुरुष जबकि 36169 महिला हैं. इसी प्रकार 20 से 29 वर्ष आयुवर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या चार लाख 57 हजार 870 है जिसमें पुरुष दो लाख 38 हजार 215 जबकि महिला चार लाख 57 हजार 870 हैं.
इसे भी पढ़ें-रांची में 25 मई को मतदान, 21.42 लाख कुल मतदाता, 46 हजार युवा पहली बार करेंगे वोटिंग
जिले के 1358 भवनों में 1796 बूथ बनाए गए हैं
पलामू में जिला निवार्चन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन व अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर जिले में चुनाव को लेकर अबतक की गई तैयारी की जानकारी दी. साथ ही आदर्श आचार संहिता शनिवार से ही लागू हो जाने की जानकारी साझा करते हुए सभी के लिए इसका अनुपालन अनिवार्य बताया. उन्होंने चुनाव आयोग के कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि पलामू व चतरा संसदीय क्षेत्र में बंटे पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र में पलामू लोकसभा क्षेत्र में आने वाले डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर व हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण में जबकि चतरा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले वाले पांकी संपूर्ण व मनिका क्षेत्र के आंशिक एरिया में चुनाव पांचवे चरण में होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता जिन्हे चुनाव आयोग ने प्राउड वोटर कहा है की संख्या 21 हजार 640, दिव्यांग वोटर 36 हजार 54 तथा पीवीटीजी वोटर 4683 है. डीसी ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए 45 उड़न दस्ता टीम व 45 स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. जबकि निर्वाचन के दौरान अवैध नगद राशि, शराब, ड्रग्स नारकोटिक्स एवं अन्य मादक पदार्थों के परिवहन की जांच के लिए आठ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट निर्मित किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा में चुनाव एक जून को, निशिकांत 10 मई को करेंगे नामांकन समेत 2 खबरें
जिले के 17 लाख एक हजार 327 मतदाता मतदान करेंगेः डीसी
जिले में 1796 मतदान केंद्र है. भंडारिया व बरगढ़ में मतदान पार्टी व सामान को पहुंचाने के लिए हवाई जहाज का उपयोग किया जाएगा .जहां 50 प्रतिशत से कम मतदान हुए हैं. वहां मतदान जागरूकता चला जाएगा. वहीं एसपी ने बताया कि अभी तक आठ लाख13 हजार मूल्य के अवैध शराब पकड़े गए हैं व नष्ट किए गए हैं. श्री रंजन ने बताया कि कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाया जाएगा. एसपी रमेशन ने बताया कि छह लोगों के नाम का नाम सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें दो लोगों पर छह महीने के लिए सीसीए लगाया गया है. जो जनवरी से लागू है. जो भी संगठित अपराध से जुड़े हैं. उनकी धर पकड़ की कार्रवाई तेज की गई है. बताया कि दो कंपनी सीआरपीएफ, आईआरबी व सैट के द्वारा डिमाइनिंग के लिए पुलिस ग्स्त कर रही है. मौके पर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन , अनुमंडल पदाधिकारी सदर मेदिनगर अनुराग तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलामू असीम कुमार आदि मौजूद थे.
Leave a Reply