Ranchi : एचईसी आवासीय परिसर के 90 प्रतिशत आवासों में लोगों ने बाउंड्रीवाल कर लिया, जिसके बाद एचईसी प्रबंधन की नींद खुली है. अब एचईसी प्रबंधन ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बाउंड्रीवाल बनाने की अनुमति प्रदान करने का प्रस्ताव पारित करा लिया है. अब प्रबंधन ने गाइडलाइन जारी किया कि आवासीय परिसर में बनने वाले बाउंड्रीवाल एक ही तरह के बनेंगे.
बाउंड्री बनाने के इच्छुक निवासियों को देना होगा आवेदन
एचईसी नगर प्रशासन विभाग अनुमति मांगने वालों को एक ही तरह के बाउंड्रीवाल निर्माण की अनुमति प्रदान करेगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हरी झंडी के बाद सुरक्षा को देखते हुए, जो भी आवास में रहने वाले लोग बाउंड्रीवाल बनाना चाहते है, उन्हें आवेदन देना होगा. उस आवेदन पर एचईसी प्रबंधन निर्णय लेगा.
पूर्व में एचईसी के आवासों में किसी तरह के निर्माण की नहीं थी अनुमति
दलअसल पूर्व में एचईसी के आवासों में किसी भी प्रकार के निर्माण पर पूरी तरह से रोक थी, आवंटित आवासों में पहले बाउंड्रीवाल या अन्य निर्माण कार्य करने वालों पर एचईसी नगर प्रशासन विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती थी. एचईसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में पहली बार इस प्रकार का फैसला लिया गया है.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निवासियों ने बाउंड्रीवाल कराने की मांगी थी अनुमति
एचईसी आवासीय परिसर में कंपनी के तकरीबन 11 हजार आवास हैं जिसमें से एफ टाइप और इ टाइप में निगम द्वारा ही बाउंड्रीवाल किया गया था. करीब 9 हजार आवासों में कोई बाउंड्रीवाल नहीं था. सुरक्षा को देखते हुए लोगों ने 90 प्रतिशत आवासों में बाउंड्रीवाल कर लिया है. जिसमें से कई लोगों पर एचईसी प्रबंधन पीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. जिसका लगातार विरोध भी हो रहा है.