Washington : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में गड़बड़ी होने के दावा किया है. राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन को विजेता घोषित किए जाने के एक सप्ताह बाद शनिवार को ट्रंप के हजारों समर्थकों ने वाशिंगटन की सड़कों पर ‘मिलियन मागा मार्च निकाला. दिन भर प्रर्दशन शांतिपूर्ण रहा लेकिन रात होते-होते ट्रंप के समर्थकों और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें शुरू हो गईं.
व्हाइट हाउस से महज पांच ब्लाक दूर शनिवार की रात प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. खबरों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान 20 वर्षीय एक व्यक्ति को किसी ने चाकू मार दिया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिये करनी पड़ी मशक्कत
‘मिलियन मागा मार्च में हुयी हिंसा के दौरान कई मिनट तक दोनों ओर से झड़प चली. बाद में पुलिस ने आकर स्थिति को काबू पाया. स्थिति में काबू पाने के पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.
‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार, ट्रंप विरोधी प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप समर्थकों पर कथित रूप से अंडे फेंके. ट्रंप ने बाद में ट्वीट कर आरोप लगाया कि समाचार चैनल उनके समर्थन में जुटी भारी भीड़ को नहीं दिखा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘मागा’ रैली की एक तस्वीर भी साझा की.