Ranchi: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यूजीसी वूमन्स स्टडी सेंटर पटना विश्वविद्यालय और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं की संपत्ति के अधिकार पर वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार में सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत न्यायाधीश जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस मृदुला मिश्रा, जस्टिस अंजना मिश्रा और NLU की वीसी डॉ पूनम सक्सेना ने अपने विचार रखे.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी महिला मोर्चा ने कोरोना काल में सेवा दे रहीं महिलाओं को किया सम्मानित
वेबिनार में 21 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए और Women’s Right To Property, Gender Disparity : issues and challenges. पुस्तक का विमोचन किया गया. इस वेबिनार की कन्वेनर डॉ सुनीता राय है. कार्यक्रम की कन्वेनर डॉ सुनीता राय ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर महिला से जुड़े अधिकारों और लैंगिक असामनता के विषय पर चर्चा भी की गयी. वेबिनार से जुड़कर सभी अतिथियों ने अपनी अपनी राय रखी और महिलाओं की मौजूदा स्थिति पर गंभीर चर्चा की.
इसे भी देखें-