के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ठाकरे सरकार ने चार्टेड विमान नहीं दिया, बैरंग लौटे
मीडिया, ब्यूरोक्रेसी सभी डरे हुए हैं
बता दें कि पॉइंट ऑफ व्यू : गुबर्नटोरियल गाइडलाइन: कीपिंग अ बैलेंस बिटवीन पॉलिटिक्स ऐंड पोजीशन सत्र में इंडिया टुडे टीवी के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से जगदीप धनखड़ बात कर रहे थे. इस क्रम में कहा कि कभी नंबर एक पर रहा बंगाल आज रोजगार, उद्योग सबमें पिछड़ गया है. कहा कि राज्य में शासन संविधान और कानून के बाहर जा रहा है. यह गवर्नर से बेहतर कोई नहीं जानता. मीडिया, ब्यूरोक्रेसी सभी डरे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : त्रिवेणी">https://lagatar.in/demand-to-run-triveni-link-express-from-ranchi-mp-has-written-several-suggestions-to-railways/26158/">त्रिवेणीलिंक एक्सप्रेस को रांची से चलाने की मांग, सांसद ने रेलवे को पत्र लिखकर दिए कई सुझाव
बंगाल महत्वपूर्ण राज्य, पर आज रोजगार, उद्योग सबमें पिछड़ गया
राज्यपाल ने कहा कि बंगाल इस देश का महत्वपूर्ण राज्य है. यह संस्कृति का केंद्र है, कभी इंडस्ट्री में भी नंबर वन रहा, लेकिन आज रोजगार, उद्योग सबमें पिछड़ गया है. कहा कि एक राज्यपाल के रूप में हमने सरकार से जानकारी मांगी कि जो निवेश का आंकड़ा दिया जा रहा है, वह कहां हो रहा है.लेकिन इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि राज्य में किसान को सम्मान निधि देने से रोका जा रहा है. राज्य सरकार डेटा शेयर नहीं कर रही है. राज्य में किसानों को 10 हजार करोड़ रुपया नहीं मिल पाये हैं. राज्य में किसानों के पेट पर लात मारी जा रही है? इसे भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/declaration-of-defense-minister-agreement-on-pangong-lake-status-from-april-as-before/26102/">रक्षामंत्री का ऐलान : पैंगोंग झील पर हुआ समझौता,अप्रैल से स्थिती पहले जैसी

Leave a Comment