Search

WhatsApp ला रहा है नये फीचर्स, बढ़ेगा अब चैंटिंग का मजा

LagatarDesk: WhatsApp">https://www.whatsapp.com/?lang=en">WhatsApp

अपने यूजर्स के लिए हमेशा नये फीचर्स लाता रहता है. WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर नये फीचर्स लाने की तैयारी में है. कंपनी अब अपने यूजर्स को Sticker Shortcut  नाम की एक नयी फीचर देने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा कि यह फीचर जल्द ही आ जाएगा. साथ ही यह फीचर्स ग्लोबल यूजर्स के लिए है. इसे भी पढ़े:लद्दाख">https://lagatar.in/video-of-chinese-soldiers-using-indian-roads-in-ladakh-surfaced-congress-asked-questions-from-central-government/20693/">लद्दाख

में चीनी सैनिकों के भारतीय सड़कों के इस्तेमाल का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

Chat Bar में दिखेंगे रंग-बिरंगें इमोजी

WhatsApp के इस नये फीचर्स की जानकारी WABetaInfo ने दी. WABetaInfo ने बताया कि यह Sticker Chat Bar  में दिखेगा. बताया जा रहा है कि इस नये फीचर्स के आने से यूजर्स को चैट बार में तरह-तरह के रंग और आइकन दिखेंगे. साथ ही यदि इमोजी को खोल कर यूजर्स कुछ शब्द लिखेंगे तो उससे रिलेटेड इमोजी उसमें दिखने लगेगा. इसे भी पढ़े:पटना:">https://lagatar.in/patna-republic-day-celebrations-to-be-held-under-covid-rule-ats-team-will-enter-parade-for-the-first-time/20689/">पटना:

कोविड नियम के तहत होगा गणतंत्र दिवस समारोह, पहली बार परेड में उतरेगी एटीएस की टीम

बीटा यूजर्स के लिए आएगा नये फीचर्स

WABetaInfo के अनुसार, कंपनी फिलहाल इस फीचर्स को केवल Android डिवाइस के लिए ही तैयार कर रही है.  WABetaInfo ने बताया कि इस फीचर्स को जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए लाया जा सकता है. इसे भी पढ़े:इंतजार">https://lagatar.in/the-wait-is-over-s-s-rajamoulis-rrr-will-be-released-on-october-13/20694/">इंतजार

हुआ खत्म, 13 अक्टूबर को रिलीज होगी S.S Rajamouli की RRR

WhatsApp Sticker स्टोर से कर सकेंगे डाउनलोड

Sticker Shortcut के अलावा कंपनी ने Android और iOS बेस्ड ऐप के लिए नये Animated Sticker को भी जारी किया है. यह फीचर WhatsApp Web के लिए है. Sticker पैक का साइज 2.4 M.B  है. साथ ही इस स्टीकर पैक का नाम Sumikkogurashi रखा गया है. WhatsApp यूजर्स इस नये फीचर्स का आनंद जल्द ही ले सकेंगे. यूजर्स WhatsApp Sticker के स्टोर से इस स्टीकर को डाउनलोड कर सकते हैं. इसे भी पढ़े:झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-is-getting-the-benefit-of-releasing-posters-of-naxalites-and-extremists/20685/">झारखंड

पुलिस को नक्सलियों-उग्रवादियों का पोस्टर जारी करने का मिल रहा है फायदा

2020 में भी कई नयी फीचर्स लेकर आया था WhatsApp

साल 2019 में भी WhatsApp ने ग्रुप वॉयस कॉल और Finger Print जैसी कई नई फीचर्स लाया था. साल 2020 में भी WhatsApp ने Dark Mode , Dark Theme, Disappering Message और Face Unlock जैसे कई नये फीचर्स भी लेकर आया था. इसे भी पढ़े:राष्ट्रपति">https://lagatar.in/12-officers-and-jawans-including-ig-saket-singh-will-be-honored-by-the-president-asi-banua-oraon-will-posthumously-receive-the-presidential-gallantry-medal/20676/">राष्ट्रपति

के हाथों IG साकेत सिंह समेत 12 अधिकारी व जवान होंगे सम्मानित, ASI बनुआ उरांव को मरणोपरांत मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp