Akarsh Aniket
Ranchi : शहर में जिधर देखो उधर कचरे का अंबार लगा है. घरों से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. लोग परेशान हैं. शहर में गंदगी पसरी है. बीते सोमवार को नगर निगम के सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये थे. मंगलवार को निगम के अधिकारियों की ओर से उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन मिला. इसके बाद सफाईकर्मी उसी दिन से काम पर लौट गये. कई इलाकों में घरों से कचरा उठाने का काम शुरू भी हो गया. हालांकि बुधवार को शहर के गली-मोहल्लों के साथ-साथ कुछ मुख्य मार्गों पर भी कचरे का अंबार देखने को मिला. लेकिन उस पर न तो किसी सफाई कर्मी की नजर पड़ी और न ही वार्ड के सुपरवाइजर की. शहरवासियों ने बातचीत के दौरान बताया कि सभी की मांगें सुनी जा रहीं, मांगें पूरी भी हो रही हैं या उन्हें आश्वासन दिया जा रहा, पर हमें शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन भला कौन देगा?
कई इलाकों में नहीं हुई डोर-टू-डोर क्लीनिंग
सफाईकर्मियों के काम पर लौटने के बावजूद शहर के कई इलाकों में बुधवार को भी डोर टू डोर क्लीनिंग नहीं हुई. वार्ड नंबर आठ और दस में रहने वाले लोगों ने बताया कि बीते चार से पांच दिनों से उनके घरों से कचरा नहीं उठाया गया है. बताया कि उन्हें मजबूरन कचरा बाहर फेंकना पड़ रहा, जिससे सड़क किनारे भी कचरे का अंबार लग रहा है. वहां से भी कचरे का उठाव नहीं होने के कारण सड़क पर कचरे का अंबार लग गया है.
Leave a Reply