Delhi : दिल्ली पुलिस ने कोविड टीका के संबंध में पीएम मोदी की आलोचनात्मक टिप्पणियों वाले पोस्टर चिपकाने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि ‘मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?’ इस मामले को लेकर कई जिलों में 10 एफआईआर दर्ज किया गया है.
कल्याणपुरी से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने बताया कि कल्याणपुरी से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आप पार्टी के पार्षद धीरेंद्र कुमार के लिए ये पोस्टर चिपका रहे थे. पुलिस ने कहा कि धीरेंद्र की कथित भूमिका की भी जांच की जा रही है. वहीं आप पार्टी के पार्षद धीरेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
दिल्ली के कई इलाकों में पोस्टर बाजी की जा रही है
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हे जानकारी मिली थी कि दिल्ली के कई इलाकों में पोस्टर बाजी की जा रही है. जिसमें लिखा हुआ है कि मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?. जानकारी मिलने के बाद सभी जिला पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना दी गई. और सतर्क रहने को कहा गया. अब तक 10 एफ़आईआर दर्ज़ हुई है. शिकायत मिलने पर और दर्ज़ की जायेगी.
विभिन्न इलाकों से हुई गिरफ्तारी
अधिकारी ने कहा कि चार लोगों को पूर्वी जिले में गिरफ्तार किया गया है. पूर्वोत्तर जिले में भी तीन एफ़आईआर की गई हैं और दो गिरफ्तारी हुई हैं. वहीं उत्तर में एक एफ़आईआर और एक गिरफ्तारी, द्वारका में एक एफ़आईआर और दो गिरफ्तारी, रोहिणी में दो एफ़आईआर और मध्य और पश्चिम जिलों में एक-एक एफ़आईआर दर्ज की गई है.