Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि जीत के परिणाम की खुशी में शनिवार संध्या 5 बजे बिरसा मुंडा राजपथ के हरमू चौक पर होली-दिवाली मनाई जाएगी. अलबर्ट एक्का चौक पर ईद-बड़ा दिन-प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री निवास के समक्ष सोहराय, करमा, सरहुल, बाहा, माघे और जतरा मनाया जाएगा. वहीं जीत की खुशी में सीएम आवास के पास झामुमो समर्थकों की भीड़ जुटी. कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जीत की खुशी का इजहार किया.
इसे भी पढ़ें – झार चुनाव परिणाम: हेमंत,कल्पना,जयराम,सुदिव्य,स्टीफन,शशि भूषण मेहता जीते,जानें कौन कहां से जीता
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...