Ranchi : झारखंड विधानसभा में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शुक्रवार को कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कृषि ऋण, बीज, खाद आदि सरकारी योजनाओं का लाभ वंचितों को प्रदान किया जायेगा. वे कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के गैर सरकारी संकल्प का जवाब दे रहे थे. मंत्री ने कहा कि धनबाद नगर निगम बोर्ड के फैसले के बाद 27 गांवों को नगर निगम में जोड़ा गया था. अभी पुनः इन्हें पंचायतों में शामिल करने की कोई योजना नहीं है.
निगम से अलग कर फिर से पंचायतों में शामिल करने की मांग
पूर्णिमा ने सरकार से मांग की थी कि धनबाद जिला के धनबाद नगर निगम के अधीन 27 गांवों भुतगाड़िया, सिरगिजा, कपुरगाढा, जीतपुर, डूंगरी, नूनीकडीह, जामाडोबा, भौरा, गोरखूंटी, महुलबनी, जोड़ापोखर, नुनुडीह, राधाचक, परबाद, भारडीह, चंद्राबाद, परधाबाद, सुतुकडीह, सुदामडीह, चासनाला सहित 27 गांवों को नगर निगम में मिला लिया गया है. इसके कारण इन गांवों के किसानों, रैयतों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कृषि ऋण सहित अन्य सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्होंने सरकार से इन 27 गांवों को नगर निगम से अलग कर फिर से पंचायतों में शामिल करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें – राज्य में 12 से 14 साल के 15.94 लाख बच्चों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य, मात्र 8.63% को लगा है टीका
[wpse_comments_template]