LagatarDesk: अगर आपके पास भी 100, 10 और 5 के पुराने नोट हैं तो ये खबर आपके लिए है. RBI के अधिकारी बी महेश की ओर से दी गई जानकारी के बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं. मार्च-अप्रैल के बाद ये नोट प्रचलन से बाहर किये जा सकते हैं. आरबीआई के अधिकारी बी महेश की माने तो इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की थी खुदकुशीः अलग-अलग रस्सी का इस्तेमाल- पुलिस
पुराने नोट वापस लेने की योजना !
आरबीआई के अधिकारी बी महेश ने बताया कि मार्केट से 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने नोट बाहर हो जायेंगे. क्योंकि RBI की मार्च-अप्रैल तक इन्हें वापस लेने की योजना पर काम कर रहा है. हालांकि 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट के बदले नये नोट पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें- रांचीः नौजवान नौकरी मांगते हैं तो उन्हें डंडे से पीटा जाता है- दीपक प्रकाश
बाजार में ही रहेंगे सौ के नये नोट
RBI की ओर से 100 रुपये का नया नोट साल 2019 में जारी किया गया था. पिछली बार 500 और 1000 के नोट बंद करने पर अफरातफरी मच गई थी. हालांकि अब RBI अचानक से कोई भी पुराना नोट बंद नहीं करना चाहती है. इसलिए RBI बाजार में पहले से नये नोट को सर्कुलेशन में लाती है. इसके चलन में पूरी तरह आने के बाद ही पुराने नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- गोपालगंज: बाइक सवार से रिश्वत लेते वर्दीधारी की तस्वीर वायरल, होगी जांच
दस रुपये के सिक्कें हैं मान्य
बता दें कि 10 रुपये के सिक्कों को लेकर बाजार में कई तरह की अफवाह फैलाई जाती है, कि यह मान्य नहीं है. मार्केट में कई ट्रेडर्स या छोटे दुकानदार ऐसे हैं, जो बिना रुपी के चिन्ह वाले सिक्के को लेने से मना कर देते हैं. इस पर RBI का कहना है कि यह बैंक के लिए समस्या का विषय है. इसिलए बैंक समय-समय पर इस तरह की अफवाहों से बचने की सलाह देता रहता है.
इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड शूटर प्रकरण में नया पेंच, युवक ने बदला बयान, सच-झूठ के चक्कर में फंसी पुलिस
2019 में जारी हुए थे सौ के नये नोट
RBI ने साल 2019 में जब 100 रुपये के नोट जारी किये, तभी साफ कर दिया था कि, पहले जारी किये गये 100 रुपये के नोट भी कानूनी निविदा के रूप में जारी रहेंगे. इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के अलावा 200 रुपये के नोट भी जारी किये थे.
इसे भी पढ़ें- दुमका के मत्स्य पालक केज कल्चर से कर रहे मछली पालन