Ranchi : रेलवे में बदलाव की बयार चल रही है. पीएम मोदी ने झारखंड की धरती पर जिस छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, उसमें से एक ट्रेन टाटा-पटना वंदे भारत है. खास बात यह है कि इस ट्रेन की दोनों लोको पायलट आदिवासी महिला है. इस ट्रेन को लोको पायलट लुटिया भगत और लोको पायलट सुनिका मुंडा लेकर पटना के लिए रवाना हुईं. इस ट्रेन में लगभग 600 यात्री सवार थे. लुटिया भगत इस रेलवे जोन की पहली महिला लोको पायलट हैं.
#WATCH | Onboard: Visuals of the Vande Bharat train moving from Tatanagar to Patna which was virtually flagged off by Prime Minister Narendra Modi today. pic.twitter.com/C1Mj9Lnw07
— ANI (@ANI) September 15, 2024
रेलवे में महिलाओं की बढ़ती भूमिका महिला सशक्तीकरण का प्रतीक
भारतीय रेलवे में महिलाओं की बढ़ती भूमिका महिला सशक्तीकरण का भी प्रतीक है. इस पर पीएम ने कहा कि अब देश के लोगों की प्राथमिकताएं बदल गयी हैं. इस संबंध में रेल राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में रेल में अकल्पनीय बदलाव हुए हैं. नयी ट्रेनों में सुरक्षा के साथ, यात्रियों की सुविधा, ट्रेन की गति को भी काफी डेवलप किया गया है. झारखंड में 600 किलोमीटर डबल और ट्रिपल रेल लाइन कर दी गयी है.