Gaya: यूपी के बाद बिहार में भी भेड़ियों ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. मामला गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव का है. जहां भेड़ियों ने छह लोगों को घायल कर दिया. हालांकि ग्रामीणों ने एक भेड़िया को मार दिया. वहीं खिजरसराय क्षेत्र में भेड़िये के होने की खबर से लोग भयभीत हैं. इलाके में दहशत का माहौल है. शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं. वहीं सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए खिजरसराय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मकसुपुर गांव में मगध राजा का किला था, जो खंडहर बन चुका है. खंडहर काफी वीरान है. यहां लोग रात तो क्या अब दिन के उजाले में भी जाने से डरते हैं. इस किले का खंडहर इन दिनों भेड़ियों का आशियाना बना हुआ है. शाम होते ही इस क्षेत्र में भेड़िये सक्रिय हो जाते हैं.
बताया जाता है कि कुछ युवक किले की तरफ गये थे, जहां करीब छह भेड़ियों ने उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद एक भेड़िया को ग्रामीणों ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. भेड़िया के आतंक के बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मकसूदपुर किला के बाहर एक पिंजरा लगा दिया. पिंजरे के अंदर चिकन का टुकड़ा लटकाया गया है ताकि भेड़िया इसे खाने आए और वह पिंजरा में कैद हो जाए. इससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं है. भेड़िया की संख्या ज्यादा है और पिंजरा कम रखा गया है. वे सभी को जल्द ही पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता : डॉक्टर संदीप घोष गिरफ्तार, धरना-प्रदर्शन जारी, टीएमसी विधायक के कसाई वाले बयान पर विवाद
Leave a Reply