Ranchi: बेड़ो थाना क्षेत्र के भसनंदा गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर 47 वर्षीया महिला मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी उरांव की लाठी डंडे से मार मार कर नृशंस हत्या कर दी गई. घटना सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे की है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार घर का दरवाजा तोड़कर गांव के धापा उरांव एवं राजू उरांव सहित पांच छह लोगों ने घर में प्रवेश किया. मारपीट कर मुन्नी को बाहर निकाला. लाठी डंडे से मारपीट कर उसके घर के बाहर ही उसकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी. मामला डायन बिसाही का बताया जा रहा है. धापा उरांव के घर में पिछले दिनों चार अलग-अलग महिलाओं की मौत हो गई थी. इससे धापा को लगा कि मंगरा की पत्नी मुन्नी डायन बिसाही है. हमारे घर के सभी लोगों को उसने खा गया. डायन बिसाही कर महिलाओं को मार डाला.
इससे धापा उरांव और उसके सभी साथी काफी आक्रोशित थे. उन्होंने सोमवार की रात योजना बनाकर मुन्नी देवी को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मंगलवार की शाम 7:00 तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी आवेदन टाइप हो रहा है. आवेदन टाइप होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इसके पूर्व मामला की जानकारी मंगलवार की सुबह होते ही थाना प्रभारी ने शव बरामद कर उसका पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – शिक्षक भर्ती मामले में बोली मायावती, सरकार ईमानदार रूख अपनाये, ताकि अभ्यर्थियों के साथ न हो नाइंसाफी
Leave a Reply