Garhwa: धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह खाला गांव में एक कुएं से महिला का शव बरामद किया गया. उक्त महिला की पहचान ग्राम खाला निवासी धनदेव राम उर्फ बबलू राम की 40 वर्षीया पत्नी राधिका देवी के रूप में की गई है. धनदेव ने लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी पत्नी राधिका जिसे फरका बीमारी था जो पहले भी घर से निकल कर कहीं चली जाती थी. फिर अपने आ जाती थी. शनिवार को सुबह इनकी पत्नी घर से निकल कर कहीं चली गई. काफी देर तक नही आई. तब ये खोजबीन करने लगे इसी क्रम में की कुएं में अपनी पत्नी का शव देखा. इनके अनुसार इनकी पत्नी की मृत्यु कुएं में गिर जाने के कारण हुई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
[wpse_comments_template]