Dhanbad : केंदुआडीह थाना क्षेत्र में पिछले दिनों फायरिंग की घटना को लेकर जांच करने गई पुलिस पर बदतमीजी व छेड़खानी का आरोप लगा है. स्थानीय महिलाओं ने पुलिस जवानों पर महिलाओं के साथ छेड़खानी और बदतमिजी करने का गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पुलिस की इस हरकत की निंदा की है. जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डू ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी तरह सहयोग करने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : स्क्रैप यार्ड में हमले का वीडियो वायरल, देखें कैसे अपराधियों ने चलायी गोली और फेंके बम
परिजनों ने लगाया प्रशासन पर गंभीर आरोप
पीड़िता के परिजनों ने बताया है कि देर रात केंदुआडीह पुलिस उनके घर का दरवाजा खटखटा कर अंदर आई और उनकी नाबालिग बेटी को जगा कर मारपीट तथा अभद्र व्यवहार किया. घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्रता पूर्वक पेश आते हुए छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग और बमबाजी, जानें कहां हुई घटना
केंदुआड़ीह थाना क्षेत्र चली थी गोली
केंदुआडीह थाना क्षेत्र में पिछले दिनों गोली चली थी. जिसकी जांच के लिए पहुंची पुलिस हथियार बरामदगी को लेकर प्रयास में जुटी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था. बताते चलें कि इन दिनों लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे कई इलाकों में वर्चस्व और रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
इसे भी देखें-