PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार करने आये पीएम मोदी ने अररिया के फारबिसगंज में लोगों को संबोधित किया, अररिया में पहुंचे सभी लोगों का पीएम ने आभार व्यक्त करते हुए कहां कि दूर-दूर से आये लोगों को मेरा अभिनंदन.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के दूसरे चरण में पहले चरण से ज्यादा मतदान हो रहा, पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका हर एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा. इसलिए घर से निकलकर वोट करें. लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदार बने.
निर्वाचन आयोग और पुलिस का अभिनंदन- पीएम
कोरोना महामारी से दुनिया परेशान है पर बिहार की जनता घरों से निकल कर वोट डाल रही हैं, बिहार की जनता ने दुनिया के लिए एक अलग मिशाल पेश किया हैं,बिहार के लोगों को लोकतंत्र में विश्वास हैं, चुनाव में महामारी से बचने के लिए किये गये उपाय के लिए मैं निर्वाचन आयोग का अभिनंदन करता हूं, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए बिहार के प्रशासन को भी धन्यवाद करता हूं.
पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्ष और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार फिर जनता डबल- डबल युवराजों को नकारने जा रही हैं, विपक्षी बिहार के लोगों को लालच दे रही हैं, बिहार में एक बार फिर परिवारवाद हार रहा है, और जनतंत्र जीत रहा हैं, गुंडागर्दी हार रही, कानूनराज जीत रहा हैं, चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया हैं.
विपक्ष के लिए चुनाव का मतलब हिंसा और हत्या है, बिहार की महिलाएं मोदी के साथ है, मोदी को बिहार की मां और बेटी का आशीर्वाद प्राप्त हैं, इनका आशीर्वाद नहीं मिलता तो मोदी कभी भी पीएम नहीं बनता.
पीएम ने नीतीश कुमार की तारिफ
पीएम ने नीतीश कुमार की तारिफ करते हुए कहा कि नीतीश जी ने बिहार की जरूरतों को पूरा किया, इस बार बिहार को डबल इंजन की ताकत मिलेगी, डबल ताकत मिलने से बिहार फिर से विकास के रास्ते में और आगे बढ़ेगा. अबतक बिहार के 7 लाख किसानों के खाते में पैसे डाले गये हैं, बिहार में कुल 1.25 करोड़ शौचालय बने.जब कि अररिया में सिर्फ लाख से अधिक शौचालय बनाये गये हैं, बिहार को धुएं से मुक्ति के लिए मुफ्त में गैस कनेक्शन दिये गये. नहीं तो बिहार की महिलाये धुएं से काफी परेशान हुआ करती थी.
बिहार में बनेगा मेडिकल कॉलेज
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के प्रत्येक जिलों में एक-एक इंजीनियरिंग कॉलेज बनाये जायेंगे जहां मातृभाषा से पढ़ायी करायी जायेगी, बिहार में कई मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण किया जायेगा जिसे यहां के छात्रों का काफी फायदा पहुंचेगा लोगों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.