Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार के द्वारा मिले लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया. उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं की समीक्षा की गयी. छात्रवृत्ति व पोशाक योजना, वन पट्टा, भू–अर्जन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, पीएम-जनमन, सड़क निर्माण व मनरेगा समेंत अन्य संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.
उपायुक्त ने मजदूरों के योजनाओं में बकाया राशि भुगतान करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका व सहायिका के पदों पर भर्ती करने, भूमि मामले में लंबित मुआवजा भुगतान करने आदि का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित सभी आवेदनों का जांच कर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना व बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी बीडीओ को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने और योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया.
बैठक में लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. बैठक में डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ओम बिरला द्रमुक पर बरसे, कहा, टी-शर्ट पहनकर आयेंगे, नारेबाजी करेंगे, तो सदन चलेगा क्या! लोकसभा की कार्यवाही स्थगित