Search

लॉकडाउन के डर से घर लौट रहे मजदूर, महाराष्ट्र और दिल्ली से पलायन

Lagatar Desk :  कोरोना के बढ़ते मामले और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन ने बड़े शहरों में काम कर रहे मजदूरों को परेशानी में डाल दिया है. कोरोना के दूसरे स्टेज ने देश की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है. कोरोना की संख्या जैसे- जैसे बढ़ रही है. सरकार दिये हुए छुट को कम करती जा रही है. कई राज्यों की स्थिती तो ऐसी बन गयी है कि वहां संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की बात हो रही है.

लॉकडाउन लगने के डर से घर लौट रहे मजदूर

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे है. जिसे महाराष्ट्र सरकार ने कई संस्थानों और सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में बाहर से काम करने आये मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर एक बार फिर अपने गांव या राज्य लौटने की तैयारी कर रहे है. जिसको लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बस और ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है.

मजदूरों के पलायन के कारण बस और रेलवे स्टेशन में लगी भीड़

मजदूरों का पलायन भी कोरोना के बढ़ते मामलों को बढ़ावा देता दिख रहा है. बता दें कि दिल्ली के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली के प्रवासी मजदूर फिर से पलायन कर रहे है. जिसके कारण बीतों दिनों आनंद विहार बस स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ लग गयी. हर कोई अपने घर लौट जाना चाह रहा है. मजदूरों का कहना है कि कोरोना के मरीज जिस तरह से मिल रहे है उसे अंदेशा लगाया जा रहा है कि जल्द ही लॉकडाउन लगा दिया जायेगा. लॉकडाउन लगने से उन्हे रोजगार नहीं मिल पायेगा, जिसके कारण वो घर लौट जाना चाह रहे है.यह नजारा बीते दिनों ही नहीं दिल्ली में कई दिनों से देखी जा रही है. बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन तक मजदूरों की बड़ी संख्या देखी जा रही है.

बीते दिनों महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में झारखंड पहुंचे मजदूर

मिली जानकारी के महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में मजदूर झारखंड आ रहे है. बीते दिनों मुंबई से मजदूर बड़ी संख्या में रांची पहुंचे है. रांची पहुंचे मजदूरों ने बताया कि जहां वो लोग काम कर रहे थे कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद उसे बंद कर दिया गया है. इस लिए हमलोग घर आ गये है. बता दें कि रांची स्टेशन पर पहुंचते ही सभी मजदूरों का कोविड जांच कराया गया.

Follow us on WhatsApp