Simdega: खूंटी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा का बुधवार को सिमडेगा जिले में आगमन हुआ. इसके तहत विजय जुलूस के रूप में कोलेबिरा के देव नदी चौक पर स्थित तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा प्रारंभ किया गया. उसके बाद कोलेबिरा मुख्य पथ पर पैदल चलते हुए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. सांसद ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया. तत्पश्चात मार्केट कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद बानो चौक स्थित रण बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. सांसद ने कहा कि आज मैं आप लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने आया हूं. फिर से मैं इसी प्रकार आता रहूंगा और आप लोगों की बातों को सुनता रहूंगा. विजय जुलूस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और आतिशबाजी की.
इसे भी पढ़ें – सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
Leave a Reply