Barwadih, Latehar: भाजपा कार्यालय में भाजपा की संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चतरा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह, गढ़वा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, मनिका विधानसभा के संयोजक सह पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह मौजूद थे. मौके पर कालीचरण सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व में मुझे प्रत्याशी बनाया है. इसके लिए शीर्ष नेतृत्व के प्रति वे आभार प्रकट कर रहे हैं. उन्होने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते हैं. जब रीढ़ की हड्डी टूट जाती है तो इंसान हो या कोई संगठन पूर्ण रूप से निःशक्त हो जाता है. उन्होने कहा कि वे भरोसे को टुटने नहीं देगें. वहीं गढ़वा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं होती तो झारखंड पूरी तरह से खोखला हो जाता. मौके पर जिप अध्यक्ष पूनम सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश सिंह चेरो, मंजू सिंह, प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, प्रतिमा देवी, जिप सदस्य इस्टेला नगेशिया, बलवंत सिंह, विधायक प्रतिनिधि चंचल दुबे, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, दिलीप सिंह यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष छोटू राजा, मंडल अध्यक्ष विकास सिंह, अजय प्रसाद, अजय सोनी, प्रदीप सिंह, ईश्वरी सिंह, रेखा पाठक, हेमंत कश्यप, दीपक तिवारी, मनोज प्रसाद, मुद्रिका सिंह समेत भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय पार्टियों से अब ऊब चुकी है झारखंड की जनता : राजकुमार