Vinit Upadhyay
Ranchi: रांची पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है. कांके की रहने वाली पूजा सिंह ने मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित अन्य पुलिस आलाधिकारियों को पत्र लिखा है. पूजा सिंह ने हटिया ASP विनीत कुमार पर अपने पति हरेंद्र कुमार सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसे उनकी स्थिति गंभीर हो गयी है.
इसे भी पढ़ें- भारती और हर्ष मेडिकल जांच के बाद होंगे कोर्ट में पेश , कोरोना की भी होगी जांच
पत्र लिखकर लगाया आरोप
डीजीपी एवं पुलिस आलाधिकारियों को लिखे गये पत्र में हटिया एएसपी पर जो आरोप लगाये गये हैं. वह गंभीर हैं और इन आरोपों से रांची पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है.
पूजा सिंह ने आरोप लगाया है कि हटिया एसएसपी की सांठगांठ ज़मीन दलाल नागेंद्र चौधरी और सुधीर कुमार यादव से है. इन दोनों को फायदा पहुंचाने के लिए हटिया एएसपी विनीत कुमार ने उसके पति हरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी पप्पू चौहान की पिटाई की. हटिया एएसपी ने 11 नवंबर और 15 नवंबर को कांके थाना और अरगोड़ा थाना में बुलाकर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़ें – शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
थाने में बुलाकर पति के साथ की मारपीट
पूजा सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को कांके थाना में रात के करीब 10:30 में मेरे पति को बुलाया गया. वहां पहले से हटिया एएसपी, अरगोड़ा थाना प्रभारी और कांके थाना प्रभारी मौजूद थे. इन सब ने हरेंद्र सिंह से अरगोड़ा थाना कांड संख्या 341 /2020 के संबंध में पहले पूछताछ की. उसके बाद हरेंद्र सिंह का मोबाइल छीन लिया.
प्रताड़ना की ये कहानी यहीं खत्म नहीं हुई.11 नवंबर को फिर से थाने में बुलाकर उनकी पिटाई की गयी.एक बार फिर 15 नवंबर को कांके थाना में हरेंद्र सिंह को इतना पीटा गया की उनका हाथ फ्रेक्चर हो गया और कान का पर्दा भी फट गया. हरेंद्र सिंह को हटिया एएसपी ने धमकी देते हुए कहा की तुमने जिस ज़मींन का एग्रीमेंट किया है उससे हट जाओ नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा.
इसे भी पढ़ें – भारत में कार्बन उत्सर्जन को 30-35 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य – मोदी