Ranchi: विश्व कैंसर दिवस पर लगातार. इन और शुभम संदेश अखबार ने जागरूकता अभियान चलाया. कैंसर के निदान और इसके इलाज को लेकर शुभम संदेश की टीम ने रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग के चिकित्सकों के साथ मिलकर मरीजों को जागरूक किया. विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सह ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ रोहित कुमार झा ने कहा कि कैंसर होने पर मरीज घबराएं नहीं. इलाज पूरा करें. फर्स्ट स्टेज में बीमारी के पकड़ में आने से इलाज संभव है, और मरीज की जान बचाई जा सकती है.

इसे पढ़ें-खेलो इंडिया के तहत शिक्षकों के लिए ‘छलांग’ कार्यशाला का आयोजन, मनोरंजक वातावरण में पढ़ाने की पहल

समय पर इलाज हुआ तो ठीक होने की उम्मीद अधिक
वहीं सीनियर रेसिडेंट डॉ सुमेधा गार्गी ने मरीजों से कहा कि रिम्स से इलाज करा कर अपने गांव जाने वाले मरीज वहां के लोगों को जागरूक करें. साथ ही यह भी बताएं कि रिम्स में इलाज की पूरी व्यवस्था है. कैंसर से डरें नहीं यदि इसका इलाज समय पर शुरू हो जाता है, तो कैंसर ठीक हो जाता है.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा : 3 आदिवासी युवतियों की तस्करी मामले में सजा का ऐलान, 14 वर्ष कैद की सजा

इलाज से कैंसर होता है ठीक
वहीं डॉ रश्मि ने कहा कि बीमारी के पकड़ में आने के बाद इलाज संभव है. यह बीमारी समय नहीं देता है. उन्होंने कहा कि कई बार मरीज रिम्स से अपना इलाज करावा कर घर जाते हैं और दोबारा लौट कर नहीं आते हैं. इससे समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. कैंसर बढ़ने के बाद जान बचाना मुश्किल हो जाता है.

