Sports Desk : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग चरण में लगातार नौ मैच जीत चुकी भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है, लेकिन अब नॉकआउट चरण में पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखता. सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में कीवी टीम से मिली हार अभी भी भारतीय टीम के जेहन में ताजा होगी. न्यूजीलैंड ने 2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी भारत को हराया था. भारत के पास अब सब पुराना हिसाब चुकाने का मौका है. इस बार भारतीय टीम का प्रदर्शन भी जबर्दस्त रहा है, जिससे खिताब का इंतजार खत्म होने की उम्मीद बंधी है. रोहित शर्मा की टीम को बखूबी पता है कि वानखेड़े स्टेडियम पर कोई भी चूक करोड़ों प्रशंसकों का दिल तोड़ देगी. इसी वानखेड़े स्टेडियम पर 2011 में भारत ने 28 साल बाद वनडे विश्व कप जीता था. अपेक्षाओं के भारी दबाव पर भारत को खरा उतरना होगा. इस मैच में भारत को अपना सर्वश्रेष्ट देना होगा. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस, गिल और राहुल से बल्लेबाजी में उम्मीद है. वहीं गेंदबाजी में शमी, सिराज, बुमराह और कुलदीप से भी बहुत अपेक्षाएं है.
हालांकि आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा भारी है, मगर वर्तमान प्रदर्शन को देखें तो भारतीय टीम कीवी टीम को पटखनी देने को पूरी तरह से तैयार है.
इसे भी पढ़ें : रांची पहुंचे पीएम मोदी का राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्वागत